बोले इंडिया ब्लॉक में तीन बंदर, किसी का नाम लिए बगैर बोले पप्पू, टप्पू और अप्पू, दरभंगा में किया चुनाव प्रचार
नई दिल्ली/पटना। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के दरभंगा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने हिन्दुत्व का तड़का देने का प्रयास किया। उन्होंने नाम लिए बगैर सपा सुप्रीमो पूर्व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को राम विरोधी बता दिया और कहा कि राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में तीन बंदर हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू। सीएम योगी यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।
अमित शाह की भविष्यवाणी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहले फेज के मतदान से पहले धुआधार प्रचार में जुटे हैं। राज्य के सीतामंढ़ी में चुनावी सभा में उन्होंने भविष्यावणी की कि 14 नवंबर को दोपहर एक बजे इंडिया गठबंधन का सूपडा साफ हो जाएगा। राहुल गांधी और तेजस्वी याद एक-एक सीट के लिए तरस जाएंगे। उन्होंने भविष्यवाणी की कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन के दल बजाए एनडीए से आपस में चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी 2 दिन बचे हैं। इसके चलते एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं। स्टार प्रचारकों के तूफानी दौरे कराए जा रहे हैं।