

प्रबंध समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद, फेयरवेल पार्टी में सीनियर्स को विदाई, कई स्टूडेंट पहुंचे थे अभिभावकों के संग, अभिभावक बोले थैक्स ऋषभ
मेरठ। शहर की नामचीन ऋषभ एकाडेमी क्लास 12 के सीनियर को क्लास 11 के स्टूडेंटस ने शानदार कार्यक्रम में फेयरवेल दिया। छावनी के मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में क्लास 12 के स्टूडेंटस के सम्मान में फेयरवेल का आयोजन किया गया। क्लास 11 के स्टूडेंटस ने अपने सीनयिर 12 क्लास के स्टूडेंटस को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर ऋषभ को शानदार तरीके से सजाया गया था। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी व अभिभावक भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन वंदना से हुआ। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, सचिव डा. संजय जैन, योगेन्द्र प्रकाश जैन, मुकेश जैन, नव नियुक्त प्रधानाचार्य शरद त्यागी उप प्रधानाचार्य पवन कपूर आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 12 के स्टूडेंट ने भी रेम्पवॉक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें मिस्टर फेयरवेल कार्तिक नामवदेव व मिस फेयरवेल मंतशा रहीं। इसके अलावा व्यूटीफुल इस्माइल के लिए अलीजा ने बाजी मारी, हेयर मुकाबले में दीवांशी, मिस्टर हेंडसम के लिए हुजैफा व कपिल को मिस्टर कॉन्फिडेंस घोषित किया गया। समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद जैन व सचिव डा. संजय कुमार जैन, योगेन्द्र प्रकाश् जैन ने चयनित स्टूडेंट को पुरस्कार प्रदान किए।
इनका रहा सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में रेनू गोयल, डा. फराह जमाली, संगीत व कला विभाग का भी विशेष योगदान रहा। इस मौके पर कुछ स्टूडेंट के अभिभावक भी पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम व ऋषभ को शानदार बताया। अंत में विद्यलय समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, सचिव डा. संजय जैन, योगेन्द्र प्रकाश जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार व नवनियुक्त प्रधानचार्य शरद त्यागी व उप प्रधानाचार्य पवन कपूर ने छात्रों के बेस्ट ऑफ लक बोला। डा. संजय जैन ने ऋषभ को लेकर भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।