



कांग्रेस और आरजेडी के बीच सब फाइनलल, किसी भी वक्त की सीटों की घोषणा, जोरशोर से लड़ेंगे दोनों चुनाव
नई दिल्ली/पटना। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में कोई मनमुटाव नहीं है। वहां ऑल इज वैल है। हालांकि भाजपा आईटी सेल ने कांग्रेस व आरजेडी के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर काफी कुछ चलाया हुआ था लेकिन सोमवार की शाम तक सारा सस्पेंस खत्म हो गया। दोनों दल संयुक्त रूप से मंगलवार की शाम को सीटों के बंटवारे का एलान करेंगे। दोनों दल मजबूती से चुनाव में उतरने का एलान कर चुके हैं। रविवार रात को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बैठक हुई। इसके बाद दूसरे दौर की बैठक सोमवार को छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के घर हुई। इस बैठक में राजद की तरफ से तेजस्वी यादव, सांसद संजय यादव और मनोज झा शामिल हुए। जबकि कांग्रेस की तरफ से संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी शकील अहमद मौजूद रहे।
दोनों दलों की शाम तक घोषणा
सोमवार रात को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ पटना के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे अपने निवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर तेजस्वी मंगलवार शाम तक महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं के साथ मिलकर सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा करेंगे। गठबंधन सूत्रों के मुताबिक, दो दिनों की बैठक में सभी दलों के बीच सीटों पर सहमति बन चुकी है, बस औपचारिक एलान बाकी है। उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है।