मेरठ/ शहर कांग्रेस ने नगरायुक्त के समक्ष जीआईएस सर्वे लागू करने के तरीके का विरोध किया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकर इस संबंध में शुक्रवार को नगरायुक्त से मिले। उन्होंने कहा कि इसको लागू करने में अनियमिताएं बरती जा रही हैं और मनमाने तरीके से इसका लागू किया जा रहा है, जिसका शहर कांग्रेस जमकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि जीआईएस सर्वे के मुताबिक भवन स्वामी संपूर्ण भवन को मोहल्ले की दरों का संपूर्ण का एक नोटिस जरूर भेजना चाहिए। उक्त नोटिस पर भवन स्वामी की आपत्ति प्राप्त करनी होती है। निगम की धारा 213 के तहत उक्त नोटिस की धारा के तहत यह नोटिस जरूर भेजा जाना चाहिए, लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है। यह शहरवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। सीधे तीन साल के बिल ग्रह स्वामी को भेजे जा रहे हैं। रंजन शर्मा प्रभाकर ने कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती है। जीआईएस सर्वे अपने आप में पूर्ण नहीं है। इसमें किसी भवन की कुल भूमि कम तो किस भवन की कुल भूमि ज्यादा दर्शायी गयी है। बहुत से मामलों में भवन स्वामी का नाम ही गलत है। ये तमाम खामिया बताती हैं कि जीआईएस सर्विस मनमनी तरीके से लागू किया गया है। जो नीतियां शासन ने निर्धारित की हैं, उनको मानकों के अनुसार स्टाफ लागू नहीं कर रहा है। मलिन बस्तियोें को नगर निगम ने ग्रह ब्लॉक नोटिस भेज दिए हैं। इन नोटिस को ऐसी बस्तियों को पढ़वाने के लिए इधर उधर घूम रहे हैं। ये मलिन बस्तियों पर किसी अत्याचार से कम नहीं है। उन्होंने नगरायुक्त से कहा
ि
कांग्रेस ने किया GIS का विरोध

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment