दिल्ली के लालकिला कार बलास्ट में मारे गए, संवेदना व्यक्त करने मोहसीन के घर पहुंचे कांग्रेसी, पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस
मेरठ। दिल्ली के लालकिला कार बलास्ट में मारे गए युवक मोहसीन के घर संवेदना व्यक्त करने को शहर कांग्रेस के नेता पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के अलावा कई अन्य कांग्रेसी भी इस मौके पर मौजूद रहे। रंजन शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवाद केवल बेगुनाहों की जान लेता है। आतंकियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी कायरना हरकत से किस के घर का चिराग बूझ गया है। उन्होंने परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
पिता, भाई से मुलाकात
शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मोहसिन के पिता, भाई तथा अन्य परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, धूम सिंह गुर्जर, सुमित विकल, सलीम खान तथा राजू यादव शामिल रहे। रंजन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दु:खद घटना की कड़ी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है।