जमीन पर कब्जे से निगम बेखबर

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

करोड़ों कीमत की अपनी जमीन पर भूमाफियों के कब्जे से खुद निगम के अफसर बेखबर बने हैं। उन्हें बार-बार बताए जाने के बाद भी वो कार्रवाई को तैयार नहीं या तो मिले हुए हैं या हैं डरे

मेरठ। जमीन खसरा नंबर 2617 2631 व1140 अंजुम पैलेस के सामने रोड मेरठ पर 3290 वर्ग फुट जमीन नगर निगम मेरठ कि भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्जा किए जाने एवं जमीन को बचाने के संबंध में सपाईयों ने एक पत्र भी नगरायुक्त को भेजा है। इस पत्र में पूर्व पार्षद अफजाल सैफी, संगीता राहुल, मौ चांद प्रदेश सचिव सपा अल्पसंख्यक सभा, इकराम सैफी पार्षद एव कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम, मौ शहजाद पूर्व पार्षद नगर निगम ने कहा है कि नगर निगम की बेस कीमती जमीन लिसाड़ी रोड तारापुरी अंजुम पैलेस के पास खसरा नंबर 2617 -2631 1140 -पर 3290 वर्ग फुट जमीन नगर निगम मेरठ पर भूमाफिया की निगाह है तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उसमें शामिल है उक्त जमीन पर हाजिरी स्थल के नाम पर निर्माण चल रहा है जबकि हाजिरी स्थल के लिए मात्र एक कक्ष शौचालय में स्नानागार की आवश्यकता है लेकिन उसकी आड़ में पूरी भूमि पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं तथा निर्माण के नाम पर बड़े-बड़े भीम का निर्माण कर दिया गया है नगर निगम के संपत्ति अधिकारी एवं लेखपाल व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि वह एक एक पूर्व जनप्रतिनिधि जो क्षेत्र का नहीं है वह भी उक्त नगर निगम की खाली भूमि पर करने में शामिल है यह जमीन अरबों रुपए की है जिसको भूमिया कब्जा कर रहे हैं अतः आपसे जनहित में अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से नगर निगम की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए तथा जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया के विरुद्ध अवैध कब्जा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जाए तथा जमीन को भू माफियाओं से बचाया जाए क्योंकि इसमें कई भूमि माफिया व नगर निगम के सम्पत्ति विभाग निर्माण विभाग नगर निगम शामिल है आप इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई करने का कष्ट करें तथा नगर निगम के अलावा किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी या किसी अन्य विभाग से इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए और इसमें शामिल नगर निगम के संपत्ति अधिकारी एवं लेखपाल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें तथा कृत्य कार्यवाही से हमें भी अवगत कराया जाए।

         भवदीय 
 अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ 

पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ

- Advertisement -

मेरठ

मेरठ

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *