मेरठ प्रांत के जगराम सिंह मुख्य अतिथि, छात्राओं को दी टिप्स, सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का भी आयोजन
मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज एल-ब्लॉक,शास्त्रीनगर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मेरठ शिक्षा केन्द्र, मेरठ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में चरित्र निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तर क्षेत्र एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संयोजक जगराम एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित एवं माल्यार्पण कर किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने आये मुख्य अतिथि जगराम को शाल उढाकर सम्मानित किया।
ऐसे करें चरित्र निर्माण
मुख्य अतिथि जगराम सिंह ने छात्राओं को चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के 16 बिन्दु सत्य-पुरूषार्थ, ईमानदारी, अनुशासन, समय पालन, सम्मान आत्मनिरीक्षण, आत्म सुधार अपनी संस्कृति को पहचानना एवं व्यक्तित्व विकास के लिए लक्ष्य बनाना, समय सदुपयोग, सादगी संतुलन एवं सफलता के आठ बिन्दु आदि बताकर जीवन प्रबंधन कौशल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने कहा जीवन प्रबंधन में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा व्यक्ति के जीवन में ज्ञान कौशल और नैतिक मूल्यों का विकास करती है, जो जीवन को सही दिशा में ले जाने में सहायक होते हैं। यह जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे व्यक्तिव्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक चुनौतियों का सामना कर सकता है। मंच का संचालन विद्यालय विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती अनुपम निधि एवं कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती वन्दना सिंह जी ने किया। छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यशाला में भाग लिया। छात्राओं ने अपने दैनिक जीवन में इन सभी नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रतिज्ञा ली। विद्यालय शिक्षिका श्रीमती निधि राजवंशी के निर्देशन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
डा. मृदुला ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने सभी अतिथियों प्रोफेसर हरेंद्र सिंह, प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र तिवारी, प्रोफेसर एस.एस गौरव, प्रोफेसर डॉ मोनू कुमार, प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण नगर एवं योगेंद्र कुमार आदि का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वन्दना सिंह, सुषमा बिन्द, नफीसा खालिद, निधि राजवंशी, प्रियंका, प्रिया गौड़, रेनू शर्मा, मीनू शर्मा, मोनिका, रेशमा मलिक आदि उपस्थित रहीं।