बंगाल से डेमेज कंट्रोल का प्रयास

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

इंडिया गठबंधन के लिए आसान नहीं बंगाल की फाइल, टीएमसी दे चुकी है एकला चलो का नारा, बिहार चुनाव से हुए नुकसान की भरपाई में जुटे नेता

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इंडिया गठबंधन बंगाल विधान सभा के प्रस्तावित चुनाव में अपना शानदार प्रदर्शन करने की ठाने है, लेकिन इसमें बड़ा रोडा ममता बनर्जी हैं, ममता बनर्जी का प्लान एकला चलो वाला है। दरअसल वामदलो की वजह से ममता दीदी इंडिया गठबंधन से कुछ खफा नजर आती हैं। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेता अब कहने लगे हैं कि चुनाव में उन्हें केवल एनडीए के खिलाफ ही नहीं लड़ना होता बल्कि चुनाव आयोग के खिलाफ भी लड़ना होता है।

अगले साल मार्च या अप्रैल में चुना

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की भारी जीत (202 सीटें) ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (महागठबंधन) को करारा झटका दिया है। आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को महज 35 सीटें मिलीं, जो 15 सालों में सबसे कम है। अब विपक्ष की नजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (मार्च-अप्रैल 2026) पर है, जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ममता बनर्जी अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। लेकिन बिहार की हार ने कांग्रेस-वाम गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या विपक्ष बंगाल में एकजुट हो पाएगा, या भाजपा को फायदा मिलेगा?

बंगाल में भी कहीं ना हो जाए गलती

बिहार में कांग्रेस की खराब परफॉर्मेंस (केवल 3-4 सीटें) ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को कमजोर कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवे गौड़ा ने कहा, “बिहार में कांग्रेस ने 61 सीटों पर लड़ाई लड़ी, लेकिन अगर अन्य सहयोगियों को मौका मिला होता तो नतीजे बेहतर होते।” बंगाल में भी यही गलती दोहराने का डर है। दीदी ने साफ कर दिया कि “बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। कांग्रेस को कुछ नहीं मिलेगा।” उन्होंने दावा किया कि 2026 में टीएमसी 250+ सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी। ममता ने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ संयुक्त रणनीति तैयार की है – जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना शामिल है, लेकिन बंगाल में ‘लोकल फर्स्ट’ फोकस। अभिषेक को दिल्ली में इंडिया मीटिंग्स में भेजा जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय छवि मजबूत हो।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *