मौहल्लों में चल रही अवैध पार्किंग पर चला कैंट बोर्ड का डंड़ा अवैध पार्किग हटवाई कई वाहन जब्त
मेरठ। कैंट बोर्ड ने वैस्टर्न रोड पर अवैध रूप से चल रही सात-आठ पार्किग हटवा दीं। वहां खड़े वाहन जब्त कर लिए गए। सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। ये अवैध पार्किग वेस्ट एंड रोड के इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाहर चल रही इसके अलावा द्ध कैंट बोर्ड ने सदर धर्म पुरी इलाके से भी अवैध पार्किग हटवायीं। ठेकेदार को चेतावनी देकर छाेड़ दिया गया। दरअल सदर धर्म पुरी, कच्चा दगड़ा व टीएफसी होटल के आसपास के इलाकाें में सालों से अवैध तरीके से ये पार्किग चलायी जा रही थीं। इनको लेकर मिली शिकायतों के बाद सीईओ ने शुक्रवार को यह कार्रवाई करायी। इसके अलावा तरफ हर दिन स्कूली वैन थ्री व्हीलर व टेंपो के कारण भी जाम जाम की स्थिति से लोगों को जुझना पड़ता है।
सदर थाना क्षेत्रांतर्गत वेस्ट एंड रोड पर पर लगभग आधा दर्जन इंग्लिश मीडियम स्कूल की कतार है सड़कों व गलियों में वाहनों की लम्बी कतारों से ट्रैफिक जाम के चलते जाम लग जाता है। वहां से गुजरने वालों के लिए यह मुसीबत है। सीईओ ने बताया कि लगातार यह कार्रवाई चल रही है। अवैध पार्किग स्थिल से कई वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं। इन वाहनों को कैंट बोर्ड की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली से कैंट बोर्ड के गोदाम में पहुंचा दिया। सीईओ ने बताया कि इन वाहनों को भारी जुर्माने के बाद ही रिलीज किया जाएगा।