
नई दिल्ली। सपा सांसद डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को जो नोएडा के एक स्टूडियो में लाइव कार्यक्रम का हिस्सा बनने को पहुंच थे, लाइव शो में उनकी धुनाई कर दी गई। मौलान साजिद रशीदी के बयान की सबसे ज्यादा निंदा मुस्लिम महिलाएं कर रही है। लोग कह रहे हैं कि इस घटिया मौलाना की ढंग से धुनाई की जानी थी। उसको एक दो चांटे नहीं मारे जाने थे। कुछ तो यहां तक कह रहीं थी कि एक चांटा उनकी ओर से भीलगा दिया जाता। गौरतलब है कि सपा सांसद डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की ढुकाई हो गयी है।। मंगलवार को मौलाना नोएडा के एक चैनल के लाइव डिबेट में पहुंचे थे। डिबेट खत्म होने के बाद सपा नेता कुलदीप भाटी ने उनके चांटे लगा दिए।। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना रशीद द्वारा की गई आमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मौलाना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष विभा यादव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कारियों की मांग है कि मौलाना रशीद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए अन्यथा सपा महिला सभा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों द्वारा अपनी मांग को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को ज्ञापन दिया गया। मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ और सपा सांसद डिंपल यादव के पक्ष में लोकसभा के सांसदों प्रदर्शन भी किया है। साजिद रशीदी के खिलाफ देश भर में गुस्सा है, लगता है कि नाराजगी रशीदी की गिरफ्तारी से खत्म हो सकेगी। उनकी टिप्पणी से सबसे ज्यादा महिलाएं नाराज हैं। इसके अलावा इस मामले को लेकर सोशल मीडिय पर अनाप-शनाप बोलने वाले ट्रोलरों को दो रुपए का ट्रोलर बताया जा रहा है।