मेरठ में सरकारी फ्री राशन की आस में घर से निकले एक शख्स को सरकारी राशन के बजाए मौत मिली। उसकी जब लाश घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां राशन लेने पहुंचे एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान माधवपुरम स्थित प्रेम विहार के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह की है। मुकेश सरकारी राशन एजेंसी पर राशन लेने पहुंचा था। वह लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिवार को खबर की। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।