भारत एक नहीं था अपनी लय में, पाकिस्तानी बोलरों के आगे हो गए ढेर, सूर्यवंशी की पारी भी ना कर सकी मदद
नई दिल्ली/दोहा। पाकिस्तान के हाथों मिली शिकस्त के बाद अब भारत ए को अब ग्रुप बी से बाहर होने का डर सता रहा है। अगला मैच ओमान के खिलाफ। पाकिस्तान ए सुपरलीग की दौड़ में मजबूत। फैंस के लिए यह हार निराशाजनक, लेकिन युवा टीमों का सफर जारी है। इस टूर्नामेंट में हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने पूर्व के मैचों में शानदार शुरूआत की थी, पाकिस्तान की टीम ने वो शुरूआत अभी तक जारी रखी है, लेकिन लगता है कि भारतीय टीम की लय खो गई है। यह मैच सीनियर एशिया कप 2025 के फाइनल की याद दिलाता है, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था लेकिन ट्रॉफी न मिलने का विवाद हुआ। यहां भी हैंडशेक न होने की चर्चा रही। वैभव सूर्यवंशी की पारी ने फिर से सबको प्रभावित किया, लेकिन टीम सपोर्ट की कमी ने मैच हाथ से निकलवा दिया।
पाकिस्तानी बोलरों को नहीं झेल सके
क्रिकेट के मैदान पर भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मैच में पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ए को महज 136 रनों पर समेट दिया। जवाब में पाकिस्तान ए ने 13.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह जीत पाकिस्तान ए को सुपरलीग में मजबूत कर देती है, जबकि भारत ए को बड़ा झटका लगा।
मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड
| टीम | स्कोर | विकेट | ओवर | टारगेट |
|---|---|---|---|---|
| भारत ए (पहले बल्लेबाजी) | 136/10 | 10 | 19.0 | – |
| पाकिस्तान ए (चेज) | 137/7 | 7 | 13.4 | 137 |
- भारत ए की बल्लेबाजी: वैभव सूर्यवंशी ने 45 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज दो-पेस पिच पर फिसल गए। नमन धीर (22) और हरश दुबे (13*) के अलावा कोई बड़ा स्कोर नहीं। पाकिस्तान के शाहिद अजीज ने 3/24 के शानदार आंकड़े के साथ मैन ऑफ द मैच का दावा मजबूत किया। उबैद शाह (2 विकेट) और साद मसूद ने भी अहम भूमिका निभाई।
- पाकिस्तान ए की बल्लेबाजी: ओपनर इरफान खान (नाबाद 52) और यासिर खान (35) ने 70 रनों की साझेदारी कर नींव रखी। माज सदाकत ने फिनिशिंग टच दिया। भारतीय गेंदबाजों में यश ठाकुर (2/18) ने कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन कुल मिलाकर गेंदबाजी ढीली रही।
मैच हाइलाइट्स: क्या हुआ मैदान पर?
- टॉस और शुरुआत: पाकिस्तान ए के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर आक्रामक शुरुआत की, लेकिन प्रियांश आर्या (10) जल्दी आउट हो गए। सूर्यवंशी और नमन धीर ने 91/2 तक स्कोर पहुंचाया, लेकिन उसके बाद मिडिल ऑर्डर ढह गया।
- भारतीय पतन: 91/2 से 99/10 तक भारत सिर्फ 45 रन जोड़ सका। अशुतोष शर्मा, नेहल वाधवरा और रामदीप सिंह जैसी होप्स जल्दी खत्म। पिच की धीमी प्रकृति ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, जहां स्लोअर बॉल्स ने कमाल किया।
- पाकिस्तानी चेज: लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 5/0 से शुरुआत की और कभी पीछे मुड़े नहीं। भारतीय स्पिनरों को कोई मोड़ न मिला। अंत में 9 विकेट से जीत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचा दिया।