हनुमान जयंती के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं के मोबाइल ग्रुप में चल रही थी आपस में रार, पुजारी को हिरासत में लेकर ले ली आफत मोल
मेरठ। इंस्पेक्टर देहलीगेट ने दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक के एक पुजारी को हिरासत में लेकर आफत मोल ले ली। दरअसल पुजारी थाने पहुंचा तो था अपने पक्ष की महिलाओं की ओर से पैरवी करने लेकिन जब पता चला कि समझौता कर दिया तो उसने हंगामा कर दिया। हंगामा करने पर पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेना ही इंस्पेक्टर देहलीगेट के लिए मुसीबत का सबब बन गया। पुजारी ने अपने परिचितों को जिनमें कुछ बडेÞ अफसर भी शामिल बताए जाते हैं उनको काल कर दिया। बस फिर क्या था, पुलिस के अफसरों ने इंस्पेक्टर देहलीगेट के पेंच कस दिए। जो पुलिस वाले आंखें तरेर रहे थे वो पुजारी के सामने मिमियाने लगे। गलती मानते हुए पुजारी को रिहा कर दिया। तब कहीं जाकर इंस्पेक्टर की मुसीबत टल सकी। वैसे इस मुसीबत की वजह हनुमान जयंती के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं के बीच मोबाइल पर चल रही रार थी। एक खेमे के साथ पुजारी जी थी दूसरे के साथ कोई नागर साहब थे। बात इतनी बढ़ी कि दर्जन भर से ज्यादा थाना ब्रह्मपुरी जा पहुंचे। अच्छी बात यह रही कि थाने में दोनों का समझौता कर दिया गया। बस इसी बात पर पुजारी जी उखड़ गए थे।
रेप पीड़ित दलित किशोरी से मिले मसूद
किसानों गन्ना दे दो वर्ना मिल पर ताला