जीओसी व डिप्टी जीओसी से मिले अमित अग्रवाल, बोले कैंट के कई इलाकों को विकास की दरकार, बोर्ड बैठक में लग सकती है कामों पर मोहर
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सब एरिया में मेजर जनरल (जीओसी) सुमित राणा एवं डिप्टी जीओसी निखिल देशपांडे के साथ छावनी पालिका क्षेत्र में स्थित सिविल एरिया एवं आर्मी एरिया विकास कार्यों एवं यातायात व्यवस्था के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर साथ में कैंट बोर्ड के नामित सदस्य डा० सतीश शर्मा उपस्थित रहे। अमित अग्रवाल ने दोनों फौजी अफसरों को उन इलाकों की जानकारी दी जहां विकास के कार्य किए जाने आवश्यक हैं। याद रहे कि कैंट विधायक के प्रयासों के चलते छावनी क्षेत्र में सड़कों का व्यापक स्तर पर बनाने का कार्य किया गया।
विकास है क्षेत्र की जरूरत
कैंट विधायक ने जीओसी और डिन्प्टी जीओसी को बताया कि तमाम ऐसे इलाके हैं जहां विकास होना चाहिए। उन्होंने ऐसे इलाकों की जानकारी दी और सूची भी दी। माना जा रहा है कि कैंट बोर्ड की प्रस्तावित बैठक में उन तमाम कामों पर मोहर लगायी जा सकती है जो कैंट विधायक ने बताए हैं। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र को विकास की जरूरत है और जनता के नुमाइंदे होने के नाते वो इस सवाल को बराबर उठा रहे हैं। कैँट के तमाम ऐसे इलाके हैं जहां विकास के कामों की दरकार है।