WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने बीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनीकांत शर्मा ( देशबन्धु खादी भंडार)के पुत्र अभिषेक शर्मा के निधन पर उनके निवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त की
बीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रजनीकांत शर्मा जी (देशबन्धु खादी भंडार) के अनुज पुत्र अभिषेक शर्मा के विगत दिवस असमायिक निधन के उपरांत आज उनके आवास बुढाना गेट पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभु से प्रार्थना कि परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की सामर्थ दे।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य सर्व श्री हर्षवर्धन राजवंशी बिट्टन जी, हरीश चन्द्र शर्मा, जितेंद्र गौतम, चिन्मय भारद्वाज, पार्षद सन्दीप गोयल रेवड़ी, शशांक भारद्वाज, विकास शर्मा, शुभम बहादुरपुर, सुरेश चन्द्र शर्मा,गिरीश भारद्वाज,अरनव भारद्वाज
WhatsApp Channel Join Now