
खुद को देश का बड़ा चैनल बताने वालों ने चला दी मौत की खबर, हेमा मालिनी ने जताई कड़ी नाराजगी, तेजी से सेहत सुधर रही है ही मैन की
नई दिल्ली/मुंबई। अभिनेता धर्मेंंद्र की मौत की खबर एकदम झूठी थे। करोड़ों लोगों के हीरो धर्मेंद्र तेजी से रिकबर कर रहे हैं। उनकी मौत की खबर चलाने वाले चैनल को हेमा मालिनी ने कड़ी फटकार लगायी और इस तरह की खबरों से बाज आने को कहा। जिस चैनल ने यह खबर चलायी थी उसकी थू-थू हो रही है। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की हालत स्थितर है। वह बातचीत कर रहे हैं। पूरा परिवार तथा फिल्म इंडस्ट्रीज के तमाम लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचे। सुबह सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों पर मौत की फेक न्यूज वायरल हो गई, लेकिन परिवार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर है और वे इलाज का अच्छा जवाब दे रहे हैं। उनसे मिलने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान-अर्यन, गोविंदा, अमीषा पटेल, भारती सिंह आदि हॉस्पिटल पहुंचे। सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल अस्पताल में मौजूद हैं।
हेमा मालिनी बोली झूठी खबरों स आएं बाज
धर्मेंद्र की मौत की खबर चैनलों पर आने के बाद तुरंत ही हेमा मालिनी ने तीखी नाराजगी जताते हुए एक्स पर लिखा की झूठी खबरें चलाने से बाज जाएं। बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “मीडिया ओवरड्राइव में है और फॉल्स न्यूज फैला रहा है। मेरे पापा स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं। परिवार को प्राइवेसी दें। स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें।”सनी देओल की टीम का बयान: “सर रिकवरिंग हैं और ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। सभी अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। फेक रूमर्स न फैलाएं।” पत्नी हेमा मालिनी ने X पर गुस्सा जताते हुए कहा: “ये माफ करने लायक नहीं! जिम्मेदार चैनल कैसे झूठी खबर फैला सकते हैं? धर्म जी ट्रीटमेंट ले रहे हैं और रिकवर कर रहे हैं। ये अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। परिवार को प्राइवेसी दें।”
क्या हुआ था?
- 31 अक्टूबर से रूटीन चेकअप और सांस की तकलीफ के लिए अस्पताल में भर्ती।
- 10 नवंबर को हालत थोड़ी बिगड़ी, ICU में शिफ्ट किया गया (वेंटिलेटर की खबरें झूठी साबित हुईं)।
- अगले 48 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं।