DIG नैथानी ने किया कोतवाली का निरीक्षण

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

कोतवाली के निरीक्षण में दिए आवश्यक निर्देश, एसएसपी एसपी सिटी व एसपी क्राइम भी रहे मौजूद, चौकीदार के खाली पद भरे जाएंगे

मेरठ। DIG कलानिधि नैथानी ने गुरूवार को मेरठ की पुरानी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस मौके एसएसपी डा. विपिन ताडा व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत तमाम पुलिस अफसर मौजूद रहे। DIG नैथानी ने थाना परिसर, मैस, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क आदि का मुआयना किया गया एवं विवेचनाओ व प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने साइबर अपराध एवं सुरक्षा के बारे में पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री अन्तरिक्ष जैन आदि उपस्थित रहे ।

आरक्षी मुकेश कुमार पुरस्कृत

उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार को साइबर की अच्छी जानकारी होने, उपनिरीक्षक शुभम सेंगर को ई-साक्ष्य एप पर SID की सही जानकारी एवं बीट की अच्छी जानकारी रखने पर मुख्य आरक्षी 252 मुकेश कुमार को पुरुस्कृत किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेख अद्यावधिक नही पाए गए अभिलेखो को अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। DIG ने कहा कि साइबर टीम प्रभारी सभी उपनिरीक्षकों को साइबर की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें, पेन्शनर्स का विवरण बीट बुक मे अंकित किया जाए एवं चौकी इन्चार्ज उनसे मिलते रहे, NBW का तामीला कम है अधिक से अधिक करायें तथा NBW रजिस्टर मे गोश्वारा बनाए, LIU रिपोर्ट की सभी अधिकारियों को शाम तक जानकारी हो जानी चाहिए और थाना प्रभारी सभी चौकी इंचार्जो को फोन से सूचित करा दिया करें, 112 का इवेंट रजिस्टर थाना प्रभारी देखते रहें, इवेंट की फ्रीक्वेंसी व रुट चार्ट को चैक करें साथ ही 112 रजिस्टर का प्रभारी बनाये और रजिस्टर का रखरखाव ठीक करायें, माल निस्तारण की कार्यवाही मे तेजी लाए, सभी बीट कर्मियों को अपने अपने बीट क्षेत्र मे एक्टिव करें, बीट कर्मी चौकीदारों से वार्ता करें और समय समय पर इनसे मिलते रहें।

चौकीदारों के खाली पदों का प्रस्ताव डीएम को भेजने के निर्देश

DIG नैथानी ने चौकीदार के खाली पदो का प्रस्ताव CO कार्यालय SSP के माध्यम से तत्काल DM कार्यालय भेजने के भी निर्देश दिए। साथ ही रात्रि गणना मे थाने पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को डीजी परिपत्र पढकर सुनाये। उन्होंने थाना परिसर, बैरक, भोजनालय, आवास, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, कार्यालय ,CCTNS ,IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चैककर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पंद्रह दिन में वैरिफेकेशन हो

DIG नैथानी ने निर्देश दिए की पंद्रह दिन में वैरिफिकेशन कर लिया जाए। पासपोर्ट वेरीफिकेशन वालो को थाने न वुलाया जाये, सीओ सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने ना परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिये। थाना क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रहरियों से वार्ता की गयी एवं उन्हें सजग रहने, छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी को देने तथा ग्राम मौहल्लों में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर एवं अवैध शस्त्र धारकों/निमार्ण/परिवहन करने वालों को चिन्हित कर सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

- Advertisement -

 

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *