जिला भाजपा के सम्मेलन में आत्मनिर्भरता का संकल्प, मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि, विशिष्ट अतिथि अनुज कश्यप, हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का संकल्प
मेरठ। सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित आत्मनिर्भर भारत सम्मेल में स्वदेशी आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि व विशिष्ट अतिथि अनुज कश्यप रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा व संचालन एवं सम्मेलन संयोजक मोहन किनौनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। अमित वाल्मीकि ने कहा कि पिछले 11 वर्षो में देश की युवा शक्ति को शिक्षा से लेकर रोजगार और खेल से लेकर नवाचार तक नई पहचान दे रही है। जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा स्वस्थ और सशक्त भारत के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता इन सुधारो में दिखती है,अब महत्वाकांक्षी मध्यम वर्ग के लिए गतिशीलता और सुविधा पहुंचकर भीतर है प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग को एक नई भूमिका दी है। कोआॅपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा स्वास्थ्य सेवाएं से जुड़ी हुई कई योजनाओं को लागू करके शोषित, वंचित, गरीबों के लिए उनका इलाज सुनिश्चित कराया।
ये रहे मौजूद
सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता बंधु अमित बाल्मीकि प्रदेश मंत्री, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, कोआॅपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष विमल शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी,क्षेत्रीय महामंत्री युवा अनुज कश्यप, जिले के महामंत्री समीर चौहान, हरीश चौधरी, अंकुर मुखिया, जिला उपाध्यक्ष अतुल त्यागी,जिला मीडिया प्रभारी संजीव राणा, कार्यालय प्रभारी राजकुमार शर्मा,आईटी संयोजक विनय शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मोहन गुर्जर,उपाध्यक्ष बदल चौधरी, काजू शर्मा, महामंत्री राहुल चौहान, मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, सचिन कौशिक, आदेश कसाना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।