अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद, कर्तव्यों के साथ दायित्वों का बोध आवश्यक, मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा की प्रतिज्ञा
मेरठ। समाज के विभिन्न वर्गों में मानवाधिकार के सरंक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को मानवाधिकार दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के साथ-साथ दायित्वों का बोध भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस प्रकार है शपथ
उन्होने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मानवाधिकार दिवस की शपथ दिलायी जो कि इस प्रकार हैः-
मैं एतद्द्वारा दृढ़तापूर्वक प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं भारतीय संविधान एवं विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहूँगा/रहूँगी। मैं मानवाधिकारों की सुरक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करूँगा/करूँगी। मैं बिना किसी पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्म सम्मान का आदर करूँगा/करूँगी। मैं अपने शब्दों, दस्तावेजों या विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारों का उल्लघंन नहीं करूँगा/करूँगी। मैं मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यबद्ध रहूँगा/रहूँगी।