
मुंबई। हालीबुड हमेशा से ही अपनी गोरी हसीनाओं को लेकर अक्सर इतराता रहा है, लेकिन मुबई इंडस्ट्रीज भी हालीबुड से अब किसी भी प्रकार से कम नहीं बल्कि यूं कहिए की मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज अब हॉलीबुड से बहुत आगे है। हालीबुड के पास तो चंद हसीनाएं होगी, लेकिन मुंबइया फिल्म इंडस्ट्रीज यानि बालीवुड के पास तो ना खत्म होने वाली सुंदरियों की कतार ही नहीं बल्कि ये सभी अच्छी कलाकार भी हैं। इसलिए हालीबुड को इतराने की कोई जरूरत नहीं है। इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज की कई कलाकार अब हालीबुड की हसीनाओं को टक्कर देने के लिए हालीबुड की फिल्मों में भी या तो काम कर रही हैं या कर चुकी हैं, यदि कुछ और बालीबुड की कलाकार हालीबुड की फिल्मों में बाजी मार लेती है तो फिर हालीबुड पर भी भारतीय बालाओं का कब्जा होगा। इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज यानि बालीवुड की कलाकाराें के लिए यह बात इसलिए कही जा रही है क्यों की वो किसी से भी कम नहीं है तो सुंदरता में और ना ही कला प्रतिभा में अब तक जितनी भी कलाकारों ने हालीबुड की फिल्मों में काम किय है, वो सभी फिल्में इंडियन कलाकारों की वजह से सुपर व डुपर हिट हुई हैं। यह बात जानते हुए ही हालीबुड के फिल्म निर्माता अब बालीवुड की तमाम कलाकारों को साइन करने के लिए उतावले हैं। उनकी फर्स्ट च्वाइस अब इंडियन ब्यूटी है। आइए इंडियन ब्यूटी का आपको भी दीदार कराते हैं, आप भी कहेंगे कि हालीबुड की निर्माता निर्देशकाें की कोई गलती नहीं, दरअसल इंडियन कलाकारों वाकई शानदार व अंग्रेज हसीनाओं के कतई भी कम नहीं हैं। डाल लीजिए एक नजर… वैसे इन बालाओं में सबसें बड़ा नाम प्रियंका चौपड़ा का है। हालीबुड के तमाम निर्माता उनके लिए मरे जा रहे हैं।

































