छापे से मचार हड़कंप, लोगों बोले सही कार्रवाई, सख्ती होनी चाहिए एलपीजी के यूज पर
मेरठ। लालकुर्ती स्थित हरिया लस्सी पर मारे गए छापे में घरेलू गैस सिलेंडर पकडेÞ गए हैं। यहां अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा था, जबकि लालकुर्ती इलाके में घरों में एलपीजी सिलेंडरों की कमी हो गई है। लोगों का कहना है कि जब हरिया लस्सी सरीखे प्रतिष्ठान घरेलू गैस सिलेंडरों का यूज करेंगे तो कमी तो होनी ही है।
चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
डीएम के निर्देश पर डीएसओ ने खाद्य विभाग की टीम को भेजा, वाणिज्यिक उपयोग में लाए जा रहे थे घरेलू सिलेंडर
मेरठ जिलाधिकारी वी.के. सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) विनय सिंह ने घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएसओ के आदेश पर गुरुवार को लालकुर्ती बड़ा बाजार स्थित मशहूर हरिया लस्सी दूध वाले की दुकान पर छापेमारी की गई। मौके पर पहुंची टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर अंकुश, विशेष सप्लाई इंस्पेक्टर, शिवानी चौरसिया सप्लाई इंस्पेक्टर और क्लर्क शादाब शामिल रहे। टीम ने दुकान में चल रहे कार्यों की जांच की, जहां चार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर वाणिज्यिक कार्यों में उपयोग होते पाए गए। टीम ने सभी सिलेंडरों को मौके पर ही जब्त कर लिया और संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी। खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग एलपीजी (नियंत्रण) आदेश का उल्लंघन है, जिसके लिए दोषियों के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग गंभीर मामला है और इस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिष्ठानों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी जो घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग व्यावसायिक कार्यों में कर रहे हैं।