दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का आध्यात्मिक योग

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का आध्यात्मिक योग
Share

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का आध्यात्मिक योग, श्री आशुतोष जी महाराज द्वारा संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की मेरठ शाखा द्वारा मंगलवार 21 जून को जाग्रति विहामर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विलक्षण योग शिविर का आयोजन किया गया। श्री आशुतोष जी महाराज के शिष्य योगाचार्य राज किशाेर जी द्वारा आए हुए सभी लोगों को कठिन आसन भी सहजता से सिखाए गए। साथ ही बताया गया कि योग के इन आसानों से कमर दर्द, मोटापा, सर्वाइकल, घुटनों का दर्द जैसी जानलेवा बीमारियां जड़ से दूर की जा सकती हैं। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की मेरठ शाखा की संयोजिका साध्वी लोकश जी भारती ने पीएम माेदी की इस अद्भुत योग मुहीम को सराहते हुए वेदों में वर्णित योग की महिमा से सभी को अवगत कराया। साध्वी जी ने बताया कि जिस प्रकार योग से शरीर को बीमारियों से मुक्त रखा जा सकता है, उसी प्रकार आत्मिक योग अर्थात आत्मा और परमात्माका मिलन, मावन को समस्त विकारों एवं दुखों से मुक्त करता है। जब मुनष्य एक ब्रह्निष्ठ गुरू की शरण में जाकर ब्रह्मज्ञान की दीक्षा को प्राप्त करता है और ध्यान का अभ्यास करता है तब एक समय ऐसा आता है वह आध्यात्मिक योग की अवस्था को प्राप्त कर लेता है। शास्त्र व ग्रंथों में आत्मिक योग को परम योग का स्थान दिया गया है। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए यह आवश्यक है। इस कार्यक्रम में पहुंचे केवल जाग्रति विहार ही नहीं बल्कि पूरे शहर से आए लोगों ने इसकी मुक्त कंठ से सराहना की। नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद सचिन त्यागी ने इस आयोजन के लिए साध्वी लोकेश जी भारती का आभार व्यक्त किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है। जो पिछले चार दशकों से श्री आशुतोष जी महाराज के मार्ग दर्शन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मज्ञान द्वारा विश्व शांति के महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्कार के अनेक सामाजिक प्रकल्प हैं। इन्हीं में एक जेलों में बंद कैदियों को सुधारना भी शामिल है। नशा मुक्ति, गौ संरक्षण, मलिन बस्ती के बच्चों में शिक्षित करना भी इसके प्रकल्प हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *