



IMA MEERUT BRANCH जिंदाबाद, सिटी स्टेशन और काली पलटन पर बने गरीबों का सहारा, खुले आसमान के नीचे रात गुजरने वालों को बांटे कंबल
मेरठ। शहर के सीनियर फिजिशियन और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष तथा डाक्टरों की तमाम संस्थाओं से जुड़े डा. संदीप जैन गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। आईएमए के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल में गरीबों और बेसहारा लोगाें के लिए जो कार्य उन्होंने शुरू किए आईएमए में उनके बाद आने वाली तमाम टीमों ने उन्हें आगे बढ़ाया। आईएमए से इतर स्वयं डा. संदीप जैन भी गरीबों की मदद से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं।
हर साल रहता है उनका इंतजार
डा. संदीप जैन हर साल सर्दी के मौसम में जब घर से बाहर निकला भी मुश्किल होता है तब गरीबों को गरम कपड़े, बिस्तर और कंबल बांटते हैं। इस काम में अनेकों बार बाल रोग विशेषज्ञ डा. शिशिर जैन भी साथ रहते हैं। डा. संदीप जैन की प्रेरणा से आईएमए की मेरठ ब्रांच ने इस साल सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे रात गुजराने वालों को कंबल बांटे। ये लोग उनके लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। इस कार्य में डा. संदीप जैन का बड़ा योगदान रहा।
ये रहे मौजूद
काली पलटन मंदिर और सिटी स्टेशन पर इस पुण्य कार्य के मौके पर जो मौजूद रहे उनमें IMA MEERUT BRANCH. Dr Vikas Gupta, Dr Sandeep Jain, Dr Shishir Jain, Dr Alok Gupta, Dr Amit Agarwal, Dr Vijay Singh, etc. distributed these on behalf of IMA MEERUT BRANCH. इस कार्य में जितने भी डाक्टर शामिल रहे वो किसी मसीहा से कम नहीं। उन्हें यूं ही इस धरती का भगवान नहीं कहा जाता। इन सभी का यह पुण्य कार्य वाकई शानदार है।