मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित ऋषभ एकाडेमी के सचिव सीए डा. संजय जैन व उनके परिवार को धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई व नामजद किए गए दोनों आरोपियों शरद जैन व अनिल जैन बंटी को अरेस्ट कर जेल भेजने की मांग अनेक संस्थाओं ने पुलिस प्रशासन से की गयी है। साथ ही डा. संजय जैन व उनके परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गयी है। ऋषभ सचिव डा. संजय जैन को थाना सदर बाजार के सामने जब से धमकी देने व उनके परिवार को भी खत्म करने की धमकी की बात सामने आयी है तब से पूरे शहर में इस मामले के आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त गुसा है। सबसे ज्यादा नाराजगी सदर जैन समाज में है। सदर जैन समाज के अनेक वरिष्ठ लोगों का कहना है कि जैन अहिंसक होते हैं। इतना तो तय है कि जिन्होंने भी डा. संजय जैन को धमकी दी है वो जैन नहीं हो सकते क्योंकि कोई भी जैन कभी भी ऐसा कृत्य नहीं करेगा। जैन समाज तो अहिंसा का पुजारी है। लड़ाई झगड़े से जैन समाज का कुछ लेना देना नहीं। सदर बाजार में प्रतिष्ठान चलाने वाले तमाम जैन महानुभावों का मानना है कि डा. संजय जैन को धमकी देने का कृत्य निंदनीय है। ऐसा करने वाले अरेस्ट किए जाने चाहिए ताकि डा. संजय जैन व उनके परिवार पर आसन्न खतरा टल सके। इस कार्य में देरी से नुकसान भी हो सकता है। सबसे गंभीर बात थाने के बाहर खड़े होकर धमकी देना है। लगता है कि इन्हें योगी जी की पुलिस का भी अब कोई खौफ नहीं रह गया है।