WhatsApp Channel Join Now
डा. संजय जैन ने किया कोच शिवानी का सम्मान, खेल जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं, कोच शिवानी शर्मा का इंटरनेशनल बैंक ग्राउंड
मेरठ। कैंट के मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने कोच शिवानी शर्मा का सम्मान किया। इस मौके पर स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी तथा खेल जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं। सम्मान किए जाने पर शिवानी शर्मा ने ऋषभ एकाडेमी की प्रबंध समिति का आभार जताया।
Contents
ये रहे मौजूद
सचिव डा. संजय के अलावा दिनेश चंद जैन, सचिव डॉ. संजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रकाश जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार और एकेडमी के कोच अतहर अली ने भी शिवानी शर्मा को शाल उड़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।
इंटरनेशनल बैंकग्राउंड
कोच अतहर अली ने शिवानी शर्मा के उपलब्धियों के बारे में बताया कि शिवानी शर्मा इंडियन हॉकी अंपायर हैं उन्होंने मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, हीरो हॉकी लीग, जूनियर व सीनियर एशिया कप में देश का नाम रोशन किया।
WhatsApp Channel Join Now