मेरठ। राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुक्रवार को लिंक रोड की अंतिम बाधा मानी जा रहे डाक्टर प्रदीप के क्लीनिक का चेक दिला दिया। साथ ही वहां दीवार बनाने का भी काम शुरू करा दिया। डा. वाजपेयी ने बताया कि
लिंक रोड के प्रकरण में मेरठ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के कक्ष में आशीर्वाद नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर प्रदीप को चेक सौंप दिया गया इस मौके पर मेडा सचिव व इंजीनियर पवन भी उपस्थित थे। मेडा के दस्ते ने आज से ही मौके पर नर्सिंग होम को गिराना शुरू कर दिया है। इस प्रयास से लिंक रोड क्या अंतिम अवरोध भी समाप्त हो रहा है दिवाली से पहले कच्ची सड़क पर रास्ता मिलेगा और प्रयास होगा कि 1 नवंबर के सवेरे तक यह सड़क काली हो जाए और जनता को निर्बाध चलने का अवसर मिल जाए । इस सड़क पर हाइट गेज लगेगी दोनों तरफ केवल हल्के वाहन कर रिक्शा ई रिक्शा थ्री व्हीलर के अतिरिक्त कोई बड़ा वाहन इस सड़क से नहीं गुजरेगा।
इस सड़क के प्रारंभ होने से सबसे बड़ा लाभ वेस्टर्न रोड के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को और उनके अभिभावकों को होगा।
डा. वाजपेयी ने दिलाया का चेक
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment