दीपावाली से पहले लिंक रोड पर आवाजाही तय, ब्रिगेडियर व डा. वाजपेयी व पीडब्लूडी के अफसरों ने किया मुआयना
मेरठ। कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांड व राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत अन्य महकमों के अधिकारी गुरूवार को लिंक रोड पहुंचे। यहां पर ब्रिगेडियर देशपांडे ने लिंग रोड का मुआयना किया। डा. वाजपेयी ने बताया कि रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने की लिंक रोड की अंतिम बाधा रक्षा भूमि का प्राप्त करना, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सहमति दे दी गई थी और पांच पेज का वर्किंग परमिशन भी जारी हो गई।इसी क्रम में गुरूवार को लिंक रोड के निरीक्षण को ब्रिगेडियर स्टेशन कमांडर निखिल देशपांडे और उनके अधीनस्थ अधिकारी फौज की तरफ से तथा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र, सहायक अभियंता भी पहुंचे थे। डा. वाजपेयी ने बताया कि आज रात तक या कल सुबह तक कॉलोनी को लिंक रोड से विभाजित करने वाली दीवार खड़ी कर दी जाएगी जो अभी लोहे की अस्थाई होगी। दीपावली के बाद लेबर उपलब्ध होने पर र्इंट सीमेंट की दीवार बनाई जाएगी और अस्थाई दीवार हटा दी जाएगी। इसके लिए लगभग 31 लाख रुपए सेना के खाते में स्थानांतरित किए गए हैं। दीपावली से पूर्व रेलवे रोड से बागपत रोड जाने के लिए लिंक रोड की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी।