मेरठ। शासन के आईजीआरएस पोर्टल पर की जाने वाली जिन शिकायतों को जांच के लिए लखनऊ से खाद्यान अधिकारियों के यहां भेजा जाता है, उन शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर ओपी गुप्ता सेवा संस्थान ने सीएम कार्यालय को शिकायती पत्र भेजा है। इस पत्र में बताया गया है कि 40013825034395, 40013825034390 व 400138250299969 का संदर्भ देते हुए बताया गया है कि ये सभी शिकायतें जिला पूर्ति कार्यालय से संबंधित हैं, इन सभी में शिकायकर्ता के बयान दर्ज किए बगैर ही उनका निस्तारण कर दिया गया, जो बेहद गंभीर विषय है। उल्लेखनीय है कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण सीएम योगी की प्राथमिकता वाले विषयों से संबंधित है तथा जिलाधिकारी भी आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्तपूर्ण समाधान किए जाने के लगातार निर्देश देते हैं। उसके बाद भी डीएसओ कार्यालय इन शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं।