मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ कैंट के सभी सदस्यों द्वारा इमोटीव ऐले रेस्टोरेंट, सिविल लाइंस, मेरठ में क्लब की मासिक पारिवारिक सभा को दशहरा एवं दीपावली उत्सव के रुप में मनाया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष विपिन सोढ़ी एवं पत्नी सविता सोढ़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्लब अध्यक्ष सपन सोढ़ी, फर्स्ट लेडी शालिनी सोढ़ी व सचिव डॉ. गौरव दत्ता ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि निर्मल रामदास का स्वागत किया। कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू हुआ। सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। सभी ने डांडिया व अन्य मनोरंजक खेलों के साथ इस रंगारंग कार्यक्रम में बंपर तम्बोला आदि का भी लुफ्त उठाया। कार्यक्रम की संयोजिका दीप्ती मित्तल, शिखा जैन व अलका अरोड़ा रहीं। सभा में तीन बम्पर लकी ड्रा भी सभा की उपरोक्त तीनों संयोजिकाओं द्वारा निकाले गए। अध्यक्ष सपन सोढ़ी व सचिव डॉ. गौरव दत्ता ने सभा के अंत मे सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिए। सभा में क्लब सदस्य एड. विपिन सोढ़ी, बी बी गुप्ता, एडवोकेट सपन सोढ़ी, डॉ. गौरव दत्ता, नीरज नारंग, सुनील अरोड़ा, राजेश मित्तल, सोमनाथ घई, डॉ रविकांत कक्कड़,विजय नंदा, मुकेश तनेजा, देवेंदर सेठी, सनी कुकरेजा, अरुण चोपड़ा, रामबाबू, सुनील पाली, राजीव वाधवा, संजीव सरीन, डॉ. संजय गांधी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
रोटरी क्लब कैंट का दशहरा व दीपावली उत्सव
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment