
स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट और महिलाएं भी शामिल, सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा की एकता यात्रा, पांच करोड़ की लागत से सरदार पटेल कालेज का भवन बनेगा
मेरठ। महानगर भाजपा की शहर विधानसभा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता यात्रा का आयोजन किया। सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज शारदा रोड से शुरू हुई पदयात्रा रेलवे रोड लिंग रोड पर संपन्न हुई। एकता यात्रा के प्रभारी पूर्व विधायक रवींद्र भडाना और कमल दत्त शर्मा रहे संयोजक विवेक वाजपेयी ने संचालन किया। इसमें स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट और महिलाएं भी शामिल हुर्इं।
यह बोले डा. वाजपेयी
एकता यात्रा में शामिल राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपई ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकजुट करने के लिए लगभग 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया था।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि सरदार पटेल एक महान नेता थे जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ की लागत से सरदार पटेल कालेज का भवन बनेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अमित अग्रवाल कैंट विधायक, कमल दत्त शर्मा पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, पूर्व विधायक रवींद्र भड़ाना, बलराज गुप्ता, महेश बाली महानगर महामंत्री, विवेक वाजपई महानगर मंत्री, नरेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।