
किसके को बचाने के लिए किया जा रहा है होल्ड, देश भर के नेताओं में मची है खलबली, कई नेताओं के नाबालिग लड़कियों के साथ फोटो
नई दिल्ली/न्यूयार्क। दुनिया भर के नेताओं के सेक्स कांड़ काे लेकर तहलका मचाने वाली एपस्टीन की फाइल में और एक मिलियन दस्तावेज मिले हैं। अभी इस बात की गारंटी नहीं दी जा रही है कि इस फाइल में भारत के किसी बड़े नेता से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं है। इसका खुलासा तो इन दस्तावेजों के बाहर आने के बाद ही हो सकेगा, हालांकि अब तक इसमें भारत से कुछ नाम आए हैं। अभी एक एक मिलियन दस्तावेज सामने आने बाकि हैं। फिलहाल इनको दुनिया के सामने नहीं लाया जा रहा है। होल्ड कर दिया है। होल्ड किए जाने के बाद अब मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। जेफरी एपस्टीन सेक्स ट्रैफिकिंग केस की फाइल्स में दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DOJ) ने कल बड़ा ऐलान किया कि FBI और मैनहट्टन प्रॉसिक्यूटर्स ने एपस्टीन केस से जुड़े 10 लाख से ज्यादा नए दस्तावेज खोज निकाले हैं।
दुनिया के इन नेताओं की रंगीन मिजाजी आ चुकी है सामने
एपस्टीन सेक्स फाइल से अब तक जिन नेताओं की रंगीन मिजाली सामने आयी है उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्र्यू और घिस्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं। इनके अलावा दुनिया के कई रईस भी रंग रेलियां मानते तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। इसमें कई हाई-प्रोफाइल नाम जुड़े हैं। और दस्तावेज आने बाकी हैं। कांग्रेस के Epstein Files Transparency Act के तहत ये रिलीज हो रही है। विपक्षी डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन्स देरी पर गुस्सा हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।
जिनका जिस्म नौंचा वो है गुस्से में
इस स्केंडल के बाहर आने के बाद सबसे ज्यादा गुस्से में वो हैं जिनका जिस्म नोंचा गया। उनका कहन है कि क्यों और किस कारण से नाम छिपाए जा रहे हैं। वो चाहती है कि उन सबके नाम सामने आए जिन्होंने उनकी कमसीन जवानी को रौंदा। 19 दिसंबर से अब तक DOJ ने हजारों पेज और सैकड़ों फोटोज रिलीज किए हैं, जिनमें बिल क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, माइकल जैक्सन, घिस्लेन मैक्सवेल, प्रिंस एंड्र्यू समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम और फोटोज हैं। ट्रंप का नाम कई बार आया है। कांग्रेस के दोनों पार्टियों के सांसद DOJ पर भारी दबाव डाल रहे हैं और अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं।