फुटबाल मैदान में भरता था पानी, सीईओ व एई ने किया था निरीक्षण, अगले ही दिन समस्या का समाधान
मेरठ। सदर के रजबन इलाके में स्थित फुटबाल मैदान मे प्रैक्टिसा के लिए आने वाले खिलाड़ियों और इलाके के लोगों ने सीईओ कैंट जाकिर हुसेन का आभार व्यक्त किया है।दरअसल फुटबाल मैदान में पानी भर जाता था। मैदान में पानी भर जाने से ना तो खिलाड़ी माकूल तरीके से प्रैक्टिस कर पाते थे और ना ही वहां मैच हो पा रहे थे। यह मामला किसी तरह सीईओ तक पहुंच गया। बस फिर क्या था सीईओ खुद ही मौके पर मुआयना करने के लिए पहुंच गए। उनके साथ बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम समेत अन्य भी थे। वहां जाकर देखा कि किस वजह से पानी आ रहा है। बस फिर क्या था अगले दिन सुबह से ही वहां काम शुरू हो गया। फुटबाल चौक से लगे नाले की तल्लीझाड़ सफाई करा दी गयी। कुछ स्थानों से नाले की पुलिया को भी तोड़ना पड़ा। जो कुछ किया जाना था वो सब करा दिया गया और फुटबाल चौक की तरफ फिर नाले का पानी नहीं गया। इसके लिए खिलाड़ियों और रजबन खासतौर से फुटबाल मैदान के आसपास रहने वालों ने सीईओ कैंट का आभार व्यक्त किया है। हालांकि कैंट प्रशासन का कहना है कि यह बोर्ड की ड्यूटी है। जहां भी समस्या होगी उसको दूर कराया जाएगा।