Congressmen roared over Fake FIR
उत्तर प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन।
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज फर्जी मुकदमों और कांग्रेस नेताओं पर हो रहे दमन के विरोध में एक ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा एवं पूर्व ज़िला अध्यक्ष अवनीश काजला ने किया। प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने बताया कि इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन जिला अधिकारी कार्यालय, मेरठ में एकत्रित हुए और महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं पर किए जा रहे फर्जी मुकदमों की कड़ी निंदा की गई तथा लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की माँग की गई।
ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन माँगें उठाई गईं:
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी एवं अन्य नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच की जाए।
- सरकारी दमनकारी कार्यवाहियों पर रोक लगाई जाए।
- विपक्षी दलों को लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ कार्य करने का अवसर दिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाज़ी की और कहा कि यदि लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की कोशिशें जारी रहीं, तो कांग्रेसजन सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में मेरठ महानगर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अवनीश काजला, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,सलीम खान, धूम सिंह गुजर्र,मोनिंदर सूद वाल्मीकि,हरीश त्यागी, बाबू चमन लाल,यूसुफ अंसारी, प्रवीण कुमार, सलीम पठान,अनिल अरोड़ा ,विनोद शर्मा, सुमित विकल, पीयूष रस्तोगी,राहत चौहान, सोनम रानी, बबली जाटव, श्रीप्रकाश त्यागी, मुजाहिद, नौशाद , विकास शर्मा , सचिन शर्मा, राजू मेहरौल, पंकज चौधरी, केडी शर्मा,रीना शर्मा, राशिद, नरेश नेगी, रॉबिन नाथ गोलू, राजेंद्र प्रसाद हूण, अनिल प्रेमी, पारुल गुप्ता, रविंदर सिंह,राकेश शर्मा,संजय कटारिया, तेजवीर ठाकुर,अमित गुप्ता, गफ्फार मलिक,विनोद सोनकर, तेजपाल डाबका , तनवीर इलाही, समसुद्दीन चौधरी, इशरत सैफी,ललित कौशिक, रोहित वर्मा, फारुख मलिक, विचित्र भारद्वाज, सुनीता मंडल, राजन त्यागी, नदीम मंसूरी, मैनुद्दीन चौधरी, राजू यादव , कल्लू मलिक , रमाकांत शर्मा, मो उमर, संदीप शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।