रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, मस्ती और धमाल, विदाई के वक्त नम हुई कई स्टूडेंट की आंखें, बोले मिलते रहना
मेरठ। तेज पब्लिक स्कूल, खिरवा- जलालपुर, मेरठ में छात्रों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक खेलों के बीच अपने सीनियर साथियों को भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंध निदेशक मुख्य अतिथि डा. टी.पी. सिंह तथा स्कूल एडवाइजर सुभाष चंद नलवा, स्कूल की प्रिंसिपल डा. नीतू सिंह व कृषि विशेषज्ञ हरेंद्र चौधरी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन एवं हवन कर किया। डॉ. टी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि अनुशासन, लगन तथा कड़ी मेहनत से सफलता के शिखर तक पहुँचा जा सकता है। स्कूल छोड़ने के बाद भी सभी संपर्क में रहें और अपनी उपलब्धियों से स्कूल को अवगत कराते रहें। सुभाष चंद नलवा ने बच्चों को समय प्रबंधन का मूल मंत्र दिया और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। डा. नीतू सिंह ने छात्रों से भविष्य में अपने माता-पिता, स्कूल और देश का नाम ऊँचा करने के लिए संकल्पित किया।
इस अवसर पर 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप ग्रुप फोटो भेंट किए गए।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम सफल बनाने में अध्यापकगण सतेंद्र कुमार (स्पोर्ट्स टीचर), अनुज त्यागी, मोहित, डा. अमित नागर, अभिषेक त्यागी, यशपाल एस. जांगिड़, अनु शर्मा, सरिता, अंजू, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, पूर्ति, श्वेता, सपना, प्रीति, मीना, राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित सभी सीनियर छात्र- छात्राओं का विशेष योगदान रहा।