विभिन्न समस्याओं को लेकर सेंकड़ों ट्रैक्टरों के साथ सरधना तहसील का घेराव
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सेंकड़ों ट्रैक्टरों के साथ सरधना तहसील का घेराव किया जिसका संचालन विशेष प्रधान व अध्यक्षता बाबा हरवीर सिंह दबथुआ ने की जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के किसानों का तहसील के शासन प्रशासन द्वारा तर्पत होने के कारण तहसील सरधना में व्याप्त भ्रष्टाचार बिजली विभाग के द्वारा किसानों का उत्पीड़न खेती और ग्रामीण जर्जर विद्युत लाइन स्मार्ट मीटर गन्ना मूल्य वृद्धि आवारा पशु खसरा खतौनी में हेर फेर आदि समस्याओं को लेकर सैकड़ो किसानों ने तहसील का घेराव किया जिस पर सभी किसानों ने एक मुस्त होकर धरना चलाने का आह्वान किया और धरना तब तक चलाया जाएगा जब तक आज किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा क्योंकि पिछले 1 साल से लगातार ज्ञापन दिए जाने पर भी कोई भी काम कोई भी किसानों का समाधान नहीं हुआ है आज किसानों के द्वारा कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा जो भी ज्ञापन दिया जाएगा शासन के माध्यम से दिया जाएगा जब तक समाधान नहीं तब तक घर वापसी नहीं
तहसील सरधानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौधरी, बाबा हरवीर सिंह, वीरपाल, सिंह रोहित , सोहीत चौधरी,विशाल राणा,भढ़ाना बिट्टू,शोभित ,भगत सिंह, मोनू अध्यक्ष, मोहित संधू, इशू सिरोही,ज्ञानेंद्र पिलोना ,आकाश, भीष्म, ओमवीर सिंह ,कैप्टन अरविंद ,आरीश ,देवेन्द्र पूनिया, विशेष,नोटि,विक्की तेवतिया, सचिन डाबका, सीम्मि,अनुज, प्रदीप, निशांत, मयंक, राजकुमार,मोहित, सनी,मोनी,शिवम,सोरन प्रधान,अनुज धामा,सचिन सकोती,
अधिक काफी संख्या में किसान मौजूद रहे