वेदव्यासपुरी के मंडपम पर 43 वें दिन भी जारी रहा धरना, सर्दी बरसात में भी डटे रहे किसान
मेरठ। दिन में झमाझम बारिश और रात को सर्द हवाओं के बीच भी वेदव्यासपुरी के मंडपम पर प्रतिकर की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे तीन योजनाओं लोहिया नगर, गंगानगर व वेद व्यासपुरी के सैकड़ों किसान डटे रहे। सोमवार को किसानों के धरने का 43वां दिन था।,
धरना स्थल पर पहुंचे इस संवाददाता को किसान नेता एडवोकेट नरेश प्रधान ने बताया कि किसान मेरठ विकास प्राधिकरण से कुछ अतिरिक्त नहीं मांग रहे हैं। प्राधिकरण के साथ साल 2015 में जो समझौता हुआ था उसको लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस समझौते में तय किया गया था कि जिन किसानों की छोटी राशि है उन्हें प्रतिकर की नकद राशि दे दी जाएगी और जिन किसानों की बड़ी राशि है उन्हें प्राधिकरण अपनी योजनाओं को विकसित कर प्लाट दे देगा। इस समझौते के बाद साल 2018-19 में तत्कालीन मंडलायुक्त प्रभात कुमार ने छोटी राशि वाले किसानों को प्रतिकर के चैक दिला दिए थे, लेकिन बाकि आज दस साल बाद अपना हक मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल प्राधिकरण में जो भी नए वीसी आते हैं वो एक ही बात कहते हैं कि पहले मामला समझ लें साल छह माह मामला समझने में लग जाते हैं तब तक उनका यहां से तवादला हो जाता है, इसके अलावा दस साल से और कुछ नहीं हो रहा है। धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि जब तक हक नहीं मिलता तब तक वो यहां से हटने वाले नहीं।