पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था भारतीय सेना का जवाब कपिल, टोल कर्मियों ने खंबे से बांधकर पीटा
मेरठ। आम आदमी पार्टी (AAP) मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ हुई बर्बर मारपीट के विरोध में किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों पर तत्काल kadi कार्रवाई की मांग की। चौधरी ने कहा कि भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल, जो ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे थे, के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट अत्यंत शर्मनाक और राष्ट्र के सम्मान पर प्रहार करने वाली घटना है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के बावजूद कानून-व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि बीजेपी के दो पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष को भी जवान के लिए न्याय की मांग हेतु धरने पर बैठना पड़ा। चौधरी ने सवाल उठाया कि जब सत्तारूढ़ दल के नेता धरना देने को मजबूर हैं, तो आम जनता का क्या हाल होगा? चौधरी ने आरोप लगाया कि मेरठ के टोल प्लाजाओं पर आए दिन स्थानीय लोग, महिलाएं, पत्रकार और सेना के जवान भी टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं। चर्चा है कि टोल ठेकेदार और स्थानीय पुलिस के बीच सांठगांठ है, और टोल ठेकेदार कथित तौर पर पुलिस की गाड़ियों का डीजल तक भरवाते हैं, जिसके कारण घटनाओं पर कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की गोपनीय जांच एसएसपी मेरठ द्वारा कराई जाए। चौधरी ने आगे कहा कि इस घटना में शामिल सभी टोल कर्मचारियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, टोल प्लाजाओं पर सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग, कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन, और सर्किल ऑफिसर व थाना पुलिस का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। भूनी टोल प्लाजा की संचालक कंपनी (मेसर्स धरम सिंह एंड कंपनी) का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और इसे भविष्य में किसी भी टोल या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से संबंधित ठेके के लिए ब्लैकलिस्ट किया जाए, ताकि ऐसी कंपनियाँ जो यात्रियों और सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं, राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोबारा संचालन न कर सकें। चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक जोर-शोर से उठाएगी और आंदोलन को और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक जवान का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश के सम्मान का सवाल है। विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, भूतपूर्व सैनिक बृजपाल फौजी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, रंजना तिवारी, कपिल खटीक, जिला सचिव वैभव मलिक, सलीम मंसूरी, हेम कुमार, रंजना तिवारी, शिवकुमार, तरीकत पवार, सुबोध धामा, कुलविंदर कंडारी, अतुल नगर, रियाजुद्दीन, कैप्टन कपिल शर्मा, हर्ष वशिष्ठ, गजेंद्र, सचिन वाल्मीकि, इस्माइल सिद्दीकी, असगर सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, राहुल खटीक, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।