बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, रात में सर्दी का अहसास
मेरठ। मंगलवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार शाम के वक्त अच्छी खासी बारिश हो गयी। बारिश के साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। अरसे से गर्मी से बेहाल लोगों ने बारिश के बाद दी गई सर्दी की दस्तक से राहत की सांस ली है, हालांकि मंगलवार की रात का सर्दी की दस्तक पूरी मजबूती से दी गयी। तमाम परिवारों में पंखें नहीं चलाए गए। बगैर पंखों के ही लोग सोए। मंगलवार व बुधवार की बारिश की पूर्व सूचना मौसम विभाग ने भी दी थी। इस बार गर्मी के मौसम का सफर कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया। आमतौर पर नवरात्रों में सर्दी की आमद हो जाती है, लेकिन इस साल नवरात्र में भी ठीकठाक गर्मी रही। गर्मी से परेशान हाल लोग सर्दी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और बारिश अपने साथ सर्दी को लेकर भी आ गयी। लोगों का कहना है कि यदि और दो तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहा तो फिर गर्म कपडेÞ भी निकल आएंगे। वहीं दूसरी ओर सर्दी की आमद से गर्म कपड़ों का कारोबार करने वालों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि इस बार सर्दी देर से आयी है, लेकिन मौसम के मिजाज का अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। जब तक मुस्तकिल तौर पर सर्दी ना हो तब तक गर्म कपड़ों के बाजारों की ओर कोई आना नहीं चाहता।