महा महोत्सव के पंचम दिवस तप कल्याणक, तीर्थंकर वृषभ देव का विवाह तय, विवाह कक्ष महाकक्ष देश की राजकुमारी नंदा सुनंदा के साथ संपन्न

महाराज नाभी राय द्वारा तीर्थंकर वृषभ देव का विवाह तय
मेरठ। पंचकल्याणक महामहोत्सव के पंचम दिवस तप कल्याणक मनाया गया। महाराज नाभी राय द्वारा तीर्थंकर वृषभ देव का विवाह तय किया गया उनका विवाह कक्ष महाकक्ष देश की राजकुमारी नंदा सुनंदा के साथ संपन्न हुआ तत्पश्चात नाभी राय ने आदिनाथ का राज्याभिषेक कर उन्हें राज्य सौंप दिया। उनसे दो पुत्र भारत,बाहुबली सहित 100 पुत्र और दो पुत्री ब्राह्मी सुंदरी हुई ब्राह्मी सुंदरी को अक्षर विन्यास और अंक विन्यास की शिक्षा का ज्ञान दिया। राजकुमार भारत को अयोध्या का और राजकुमार बाहुबली को पोदनपुर का राज्य सौंप कर दीक्षा लेकर वन की ओर प्रस्थान किया। आज के दिन महाराजा आदिनाथ ने असि मसि कृषि शिल्प कला वाणिज्य की शिक्षा देकर देश को लोगों को व्यवसाय करने की कृषि करने की व्यापार करने की शिक्षा प्रदान की और लोकाऺतिक देवों के द्वारा उनके बैराग की अनुमोदना की गई, तत्पश्चात महाराजा आदिनाथ ने जैनेश्वरी दीक्षा ली यह संस्कार पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी महाराज सत्संग के सानिध्य में हुए। चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार जैन पुष्प ज्वेलर्स प्रदीप जैन, दीपक जैन, ऋषभ जैन, अजय जैन, आलोक जैन, विपिन जैन, संजीव जैन (प्रवक्ता), संजय जैन कलश अभिनव जैन, प्रदीप जैन, मुकेश जैन, संजीव जैन पंप वाले प्रथम, जैन जी आनंद जैन आदि उपस्थित रहे।
तीर्थंकर बालक आदिनाथ का 1008 कलशों से जन्मभिषेक


इससे पूर्व पंचकल्याणक महामहोत्सव में अभिषेक शांति धारा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सेवा समिति के चेयरमैन श्री वीरेंद्र जैन जी (पुष्प ज्वेलर्स) ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया उपाध्याय श्री अपने उद्बोधन में बताया कि तीर्थंकर आदिकुमार के जन्म समय एक क्षण को नारको में भी शांति छा गई थी सौधर्म इंद्र का सिंहासन कंपयमान हो गया था सोधर्म इंद्र भगवान को 1008 नेत्रों से निहारते हैं और उन्हें भरत क्षेत्र में स्थित सुमेरु पर्वत पर ले जाकर क्षीर सागर के शुद्ध जल से 1008 कलशो से पांडकशिला पर विराजमान बालक आदिनाथ का जन्मभिषेक मानते है।प्रतिष्ठाचार्य जी ने सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराई।कार्यक्रम में मंदिर पुणयार्जक परिवार चेयरमैन वीरेंद्र कुमार जैन पुष्प ज्वेलर्स, प्रदीप जैन, दीपक जैन, ऋषभ जैन, अजय जैन, आलोक जैन, विपिन जैन, संजीव जैन (प्रवक्ता), संजय जैन, कलश अभिनव जैन प्रदीप जैन, संजीव जैन पंप वाले प्रथम जैन, आनंद जैन आदि उपस्थित रहे मंगल आरती व शास्त्र सभा के साथ इंद्र दरबार,तत्वचर्चा गीत नृत्य, सोधर्म इंद्र का तांडव नृत्य तीर्थंकर आदि कुमार का पालना झूलाना,बाल क्रीडा का अद्भुत मनोहरी मंचन महोत्सव संपन्न हुआ।
राकेश कुमार जैन का सम्मान


इससे पूर्व बीते रविवार को पंचकल्याणक महामहोत्सव के अति विशिष्ट अतिथि एवं समाज गौरव राकेश कुमार जैन (अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के रूप में का आगमन हुआ उनका साधु सेवा समिति के चेयरमैन वीरेंद्र जैन जी (पुष्प ज्वेलर्स) द्वारा स्वागत सम्मान किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि (पेड़ लगाए पानी बचाएं पॉलिथीन हटाए) उपाध्याय श्री अपने उद्बोधन में पंचकल्याणक महामहोत्सव में सहभागिता करने का अवसर बड़े पुण्य भागों से मिलता है। आज बीमारियों की मुख्य वजह हमारा खानपान है जैसा खाओगे अन्य वैसा होगा मंन जैसा पियोगे पानी वैसी होगी वानी संदेश दिया।
प्रतिष्ठाचार्य जी ने धार्मिक क्रियाएं संपन्न
प्रतिष्ठाचार्य जी ने सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराई। दोपहर में माता की गोद भराई बहुत ही विशाल रूप में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मंदिर पुणयार्जक परिवार प्रदीप जैन, दीपक जैन, ऋषभ जैन, अजय जैन, आलोक जैन, विपिन जैन, संजीव जैन (प्रवक्ता), संजय जैन, कलश अभिनव जैन प्रदीप जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन आदि उपस्थित रहे मंगल आरती व शास्त्र सभा के साथ इंद्र दरबार,तत्वचर्चा गीत नृत्य व उत्तर गर्भकल्याण की क्रियाएं संपन्न हुई।