IPS की विधवा व साले पर FIR

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

ASI संदीप लाठर की पत्नी की तहरीर, आत्महत्या की गुत्थी और उलझी, सुसाइट करने वाले लाठर का अंतिम संस्कार से इंकार

नई दिल्ली/चड़ीगढ़। आईएएस वाई पूनर और आईजी कार्यायल में तैनात रहे एएसआई संदीप लाठर की सुसाइट का मामला अभी सुलझने के बजाए उलझा हुआ है। संदीप लाठर की पत्नी की तहरीर पर दिवंगत वाई पूरन की पत्नी आईएएस अमनीत कुमार के खिलाफ रोहतक के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। अमनीत कुमार के अलावा वाई पूरन के साले अमित रतन जो बठिंड़ा ग्रामीण आप के विधायक के विधायक हैं उनके खिलाफ भी मुककमा लिखा गया है। वाई कुमार के गनर भी इनमें शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने संदीप लाठर को सुसाइट के लिए उकसाया। इनसे परेशान होकर ही उसने सुसाइट किया। वहीं दूसरी ओर वाई पूरन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमनीत कुमार पर एफआईआर की वजह प्रेशर बनाना है ताकि यह मामला दब जाए। एक आईएएस पर मुकदमा दर्ज किय गया है। इसको लेकर कानूनी लड़ाई की बात भी की जा रही है।

अमनीत की तहरीर पर भी मुकदमा

आईपीएस वाई कुमार की सुसाइट पर उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार की तहरीर पर भी हरियाणा के कई पुलिस अफसरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। सुसाइट के आठ दिन बाद यह मुकदमा लिखा गया, उसके बाद ही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने व अंतिम संस्कार के लिए राजी हो सके। लेकिन अब इस मामले में उलटे अमनीत कुमार पर मुकदमा लिखे जाने के बाद यह मामा और भी ज्यादा अब गंभीर हो गया है।द्ध

WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *