चेकिंग अभियान से हड़कंप, दो पर FIR

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


मेरठ। पीवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता प्रथम-द्वितीय अभिषेक सिंह के रेड अभियान से हड़कंप मच हुआ है। अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान मिले बिजली चोरी के मामलों में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी। अभिषेक सिंह ने बताया एमडी के निर्देश पर नियमित बिजिलेंस के छापों की कार्रवाई मवाना टाउन में ग्रामीण, शहरी और बागपत में कराई जा रही है। पांच फीडरों पक्का तालाब, तहसील रोड, टाउन-2 व टाउन-3 व फलावदा रोड के बना उपकेंद्र के गांव मसूरी में मंगलवार को रोड करायी गयी। 490 कनेक्शन चेक किए गए। इस दौरान तीन टेरिफ चेंज, 9 ओवर लोड व 15 स्मार्ट मीटर लगाए गए। तीन उपभोक्ताओं के मीटर उनके परिसर से बाहर किए गए। इस दौरान 9 नए कनेक्शन भी दिए गए। 4.97 लाख रुपए का रेवेन्यू जमा किया। अभिषेक सिंह ने बताया कि पक्का तालाब व टाउन-3 की शत प्रतिशत चेकिंग की जा चुकी है, बाकियों पर काम लगातार जारी है। 12392 कनेक्शनों की मंगलवार तक चेकिंग की जा चुकी है। इनमें 67 मामले चोरी के पाए गए। 442 भार वृद्धि, चार रॉग टेरिफ, 324 नए कनेक्शन, 1224 स्मार्ट मीटर लगाए व 219 उपभोक्ताओं की मीटर उनके परिसर से बाहर किए गए। 653 कनेक्शनों की सही टेगिंग कर उन्हें सही फीडर पर टेग किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी दशा में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर अभियान को लेकर दिन भर हड़कंप मचा रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *