WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इस दौरान मेरठ से लखनऊ जाने वाली वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड़ में स्टॉपेज किये जाने का अनुरोध किया। राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ जिला मुख्यालय होने के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण नगर है। रेल मंत्री ने जनहित की इस मांग पर सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली वन्देभारत ट्रेन को वाराणसी तक बढ़ाये जाने की योजना पर भी विचार चल रहा है।
27 साल पहले नोटिस देकर भूले DEO
सीईओ साहब! दे दो सेंट्रल पार्किंग
हे प्रभु! धर्म को बना बैठे धंधा
WhatsApp Channel Join Now