WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। नानक चंद शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल तिलक रोड का स्थापना दिव परंपरागत तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत पंड़ित नानक चंद के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इस मौके पर नानक चंद ट्रस्ट के अवैतनिक सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अमित कुमार शर्मा सदस्य नानक चंद ट्रस्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती रीना शर्मा तथा नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ से की गयी। इसमें सभी बच्चे भी शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत शर्मा व बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष इसमें यजमान बने। कार्यक्रम में अनीता रानी, संदीप शर्मा, ओमबाला, अमित शर्मा, सुरजीत कुमार, श्रीमती सुनीता,साबरीन, श्रति आदि भी मौजूद रहे।
WhatsApp Channel Join Now