नाम के एलान से पहले बना रहा सस्पेंस, परिजन बोले थैक्स सलमान बेबी, गौरव को मिलेगी अब मूवी
नई दिल्ली/मुंबई। घर का सदस्य गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का खिताब जीता है। उसको इसके लिए पचास लाख मिले हैं।फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणीत मोरे टॉप 3 में शामिल हुए। टॉप 5 प्रतियोगियों के बीच कड़े मुकाबले के बाद गौरव ने खिताब जीतकर सीज़न का दाॅ एंड किया। सलमान खान होस्टेड ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले जब ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया गया तो उनके परिवार वाले और फैन्स खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि यही है राइट च्वाइस बेबी। बेबी सलमान खान को बोला गया है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि बिग बॉस ने गौरव के लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे खोल दिए हैं।
नाम के एलान से पहले सस्पेंस
फिनाले की रात बेहद रोमांचक रही। कलर्स टीवी और जियोसिनéma पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सलमान खान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में कंटेस्टेंट्स को होस्ट किया। आमाल मलिक, प्रणीत मोर और तन्या को खान ने खूब खींचा, जिससे ऑडियंस हंसी से लोटपोट हो गई। लेकिन असली सस्पेंस तब बढ़ा जब टॉप 2 – गौरव और फरहाना – के बीच वोटिंग का रिजल्ट अनाउंस हुआ। बिग बॉस 19, जो 6 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ था, ने 105 दिनों में ढेर सारे ट्विस्ट्स देखे। थीम ‘टाइम का तांडव’ पर बेस्ड यह सीजन पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के गेम्स से भरा था। पिछले सीजन के विनर करणवीर मेहरा ने भी सोशल मीडिया पर फाइनलिस्ट्स को बेस्ट विशेज दिए थे।
बड़ा सवाल आगे क्या
क्या गौरव अब बॉलीवुड में एंट्री लेंगे? या फिर टीवी पर ही धमाल मचाएंगे? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन आज रात बिग बॉस हाउस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां कुछ भी हो सकता है!