इलाहाबाद। सुदीप जैन ने सांसद को गिरनार (सत्य और तथ्य) पुस्तक भेंट की। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने मंगलवार को इलाहाबाद लोकसभा से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह से उनके नई दिल्ली के महादेव रोड स्थित आवास पर मुलाकात कर गिरनार (सत्य और तथ्य) पुस्तक भेंट की। जैन धर्म तीर्थ और संस्कृति के संरक्षण के लिए संघर्षरत सुदीप जैन ने बताया कि इस पुस्तक में ऐतिहासिक, पौराणिक और पुरातत्व के सभी प्रमाण मौजूद है जो सत्य पर आधारित है और यह सिद्ध करते है कि गिरनार पर्वत के कण कण में नेमि बसे है। और गिरनार पर्वत की पांचवी टोंक जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली है। इस पुस्तक की लेखिका डॉ. प्रभाकिरण जैन है। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि जैन समाज इस देश का अभिन्न अंग है और अल्पसंख्यक होते हुए हुए भी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक 2 जुलाई को गुजरात की भाजपा सरकार ने जैन अनुयायियों के साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया जिसकी हम निंदा करते है। सांसद ने कहा कि उन्होंने गिरनार प्रकरण को 16 दिसंबर 2024 को लोकसभा में उठाया था पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।