गुड न्यूज WBPRB रिजल्ट घोषित

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

WBPRB के परिक्षार्थियों अच्छी खबर, परीक्ष परिणाम घोषित, शाॅर्टलिस्ट करें आगे की तैयारी, नौकरी पाने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

नई दिल्ली/कोलकाता। WBPRB के परिक्षार्थियों के लिए नए साल से पहले आज अच्छी खबर आयी है। WBPRB ने वेस्ट बंगाल पुलिस सेवा यानि WBP का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यार्थी शामिल हुए थे। हालांकि उनमें से चयन महज 11,749 पदों (पुरुष और महिला कांस्टेबल) के लिए होना है। पश्चिम बंगाल सरकार ने यह परीक्षा कराई थी।

इतने हुए शार्टलिस्ट

रिजल्ट के आने के बाद , 60,170 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है, हालांकि अभी केवल शार्टलिस्ट हुए हैं लेकिन नौकरी पानी के लिए इन युवाओं को अभी और कड़ी अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। इन्हें अभी फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए आगे परीक्षा से गुजरना होगा।

यहां देखा जा सकता है परिणाम

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) के एक उच्च पदस्थ अफसर ने बताया कि जिन्होंने परीक्षा दी है वो रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in और prb.wb.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इसमें शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। बोर्ड ने फाइनल आंसर की भी पहले जारी कर दी थी, जिसके बाद रिजल्ट की घोषणा हुई। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने सलाह दी है कि शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट की तैयारी तुरंत शुरू कर देनी चाहिए। फाइनल सिलेक्शन PMT, PET, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा।

PMT (Physical Measurement Test) – शारीरिक मापदंड टेस्ट

जो परीक्षार्थि शॉटलिस्ट हुए हैं उनकी मदद के लिए कुछ जरूरी बातें बतायी जा रही हैं , यदि इन पर तवज्जो देंगे तो ईश्वर आपकी जरूर मदद करेगा और सलेक्शन भी निश्चित रूप से होगा। ये बातें बेहद ध्यान पूर्व जहन में बैठा लें। यहां बता दें कि यह टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है। इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, सीना (केवल पुरुषों के लिए) और वजन की जांच की जाती है। न्यूनतम मानक इस प्रकार हैं:

- Advertisement -

पुरुष उम्मीदवार (General/OBC/SC/ST):

  • ऊंचाई – 167 सेमी (SC/ST के लिए 160 सेमी)
  • सीना – 79 सेमी (बिना फुलाए) और 84 सेमी (फुलाने के बाद) – SC/ST के लिए 76 सेमी और 81 सेमी
  • वजन – ऊंचाई के अनुसार उचित होना चाहिए (आमतौर पर 55-75 किलो रेंज)

महिला उम्मीदवार (General/OBC/SC/ST):

  • ऊंचाई – 160 सेमी (SC/ST के लिए 152 सेमी)
  • वजन – ऊंचाई के अनुसार उचित होना चाहिए (आमतौर पर 45-65 किलो रेंज)

महत्वपूर्ण बातें:

  • PMT में कोई अंक नहीं मिलते, सिर्फ पास/फेल होता है।
  • अगर कोई उम्मीदवार न्यूनतम मापदंड पूरा नहीं करता, तो वह आगे नहीं बढ़ पाएगा।

PET (Physical Efficiency Test) – शारीरिक दक्षता टेस्ट

यह टेस्ट स्कोरिंग आधार पर होता है और फाइनल मेरिट में अंक जोड़े जाते हैं।

पुरुष उम्मीदवार:

- Advertisement -
  • 1600 मीटर दौड़ – 6 मिनट 30 सेकंड में (अधिकतम 30 अंक)
  • लॉन्ग जंप – 14 फीट (अधिकतम 15 अंक)
  • हाई जंप – 4 फीट (अधिकतम 15 अंक)

महिला उम्मीदवार:

  • 800 मीटर दौड़ – 4 मिनट में (अधिकतम 30 अंक)
  • लॉन्ग जंप – 10 फीट (अधिकतम 15 अंक)
  • हाई जंप – 3 फीट (अधिकतम 15 अंक)

फिजिकल टेस्ट देते समय यह भी ध्यान रखें कि दौड़ में समय कम होने पर ज्यादा अंक मिलते हैं। लंबी कूद और ऊंची कूद में दूरी/ऊंचाई बढ़ने पर अंक बढ़ते हैं।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *