गुहार बिजली नहीं आती सरकार

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


बद से बदत्तर है सप्लाई की स्थिति, शहर घंटाघर पर बवाल, भाजपा नेता की शिकायत योगी जी बत्ती नहीं आती


मेरठ। शहर की घनी आबादी वाले इलाके शारदा रोड की बत्ती कई-कई घंटे या फिर पूरे दिन के लिए गुल होना अब रोजर्मरा की बात बन गई है। शारदा रोड के अलावा भी शहर के कई अन्य इलाकों में लंबे कटा का सिलसिला जारी रहा। कांवड़ के दौरान से शुरू हुए बिजली के नखरे लगातार जारी हैं। कुछ इलाकों में तो आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है, जबकि शारदा रोड सरीखे इलाकों में हालत बद से बदत्तर बन गई है। वहां तो पूरी-पूरी रात या फिर पूरे दिन के लिए कट लगता है। पिछले दिनों ईश्वरपुरी इलाके में पूरी रात के लिए कट लग गया। उमस और गर्मी से बेहाल लोगों की इतने लंबे कट ने पसीने निकल दिए, क्योंकि उनके इन्वर्टर बोल गए। कमोवेश बिजली सप्लाई की ऐसा ही बुरा हाल शारदा रोड क्षेत्र का भी है। यहां तो बिजली सप्लाई की हालत देखकर भाजपा नेता तुषार गुप्ता ने सूबे के सीएम योगी को पत्र लिखा और ट्वीट कर बिजली सप्लाई की जानकारी बद से बदत्तर होते जा रहे हालात की जानकारी दी।
घंटाघर रेलवे रोड के लोगों का हंगामा
दो दिन से बिजली संकट झेल रहे रेलवे रोड व घंटाघर क्षेत्र के लोगों गुरूवार को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने घंटाघर बिजलीघर पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। लोगों ने बताया कि बीते दो दिन से बिजली की सप्लाई बदत्तर है। पहले तो बिजली आती नहीं और यदि आ भी जाए तो वोल्टेज इतने ज्यादा लो होते हैं कि ना तो पंखे चलते हैं और ना ही इन्वर्टर चार्ज हो पाते हैं। उमस और गर्मी के इस मौसम में बगैर बिजली के कोई कैसे रह सकता है। लोगों का आरोप है कि एसडीओ व जेई समेत बिजलीघर का स्टाफ गायब रहता है। लाइनमेन शाम होते ही नशे में डूब जाते हैं। बिजलीघर पर बताया जाता है कि पीछे से ही कट लगा है। उनका कहना है कि आज तक यह नहीं पता चल पाया कि यह पीछे से कट कौन लगा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *