मेरठ। सरधना के किला खेवान में भारतीय किसान यूनियन किसान एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की सभा में किसान मजदूरों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने कहा कि किसान मजदूरों की सरकार कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है अगर किसान मजदूर आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है या सरकार किसान मजदूरों पर लाठी डंडे बरसाती हैं या उन पर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाते है इस तरह सरकार का जुर्म बर्दाश्त नहीं किया जायेगा सरकार को समझने की जरूरत है कि किसान मजदूर इस देश की रीढ़ की हड्डी है बिना किसान मजदूर के देश की अर्थव्यवस्था भी नहीं चल सकती सरकार को किसानों मजदूरों पर अत्याचार बंद करने होगे तभी देश में खुशहाली आएगी सभा में संगठन विस्तार भी किया गया जिसमे जाकिर हुसैन को मोहल्ला किला खेवान उपाध्यक्ष व एम डी गुलफाम को चिकित्सा प्रकोष्ठ में नगर अध्यक्ष सरधना के पद पर मनोनित किया गया संगठन विस्तार में हमारे साथ अकरम कुरैशी, प्रमुख गुप्ता, रहीश चौधरी, साबिर अंसारी, साजिद अंसारी, सरफराज अंसारी, वसीम राणा, सरताज, उस्मान, मुंफरीद व अन्य संगठन साथी मोजूद रहे !!