शहीदी दिवस पर गुरुतेग बहादुर को नमन, हिंद की चादर, बलिदान को किया याद, शूरवीर संत ने गरुतेग बहादुर सिंह जी, गुंजन व स्नेहा प्रथम
मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने गुरु तेग बहादुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर, कविताओं एवं अपने विचारों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी एवं भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के बलिदान को भी याद किया ।
हिंद की चादर
प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने हिंद की चादर के रूप में जाने जाने वाले गुरु साहिब को धर्म का रक्षक बताते हुए उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला एवं सभी को धर्म और सत्य की रक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा गुरु तेग बहादुर जी हमें सिखाते हैं कि धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा ही सबसे बड़ा साहस है। हम सब भी जीवन में सत्य का साथ दें, दूसरों की सहायता करें, और सही के लिए निडर होकर खड़े हों। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सभी छात्राओं में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और उनकी शिक्षाओं के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत की। मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 12 की कु गुंजन ने प्रथम स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 की कु स्नेहा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि,अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, निधि राजवंशी, शशी प्रभा, दीप माला, प्रिया गौड़, शालू शर्मा, रेनू शर्मा, मीनू शर्मा, मोनिका, उर्वशी आदि मौजूद रहे।