गढ रोड पर हाइटेंशन तारों से छूने से तीन दिन से जल रहा था सूखा पेड़,शट डाउन के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार
मेरठ। गढ़ रोड पर टाटा शोरूम के समीप रोड साइड पर खड़े विशाल पुराने सूखे पेड़ में हाइटेंशन तारों से लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को घंटों इंतजार करना पड़ा। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां से 11-11 हजार की तीन लाइनें जा रही हैं। तीन दिन पहले बीते गुरूवार को अचानक पेड़ का ऊपर का हिस्सा 11 हजार की लाइन से छू जाने के बाद सुलगने लगा। लोगों ने सोचा कि अपने आप आग बुझ जाएगी, लेकिन शनिवार की शाम को अचानक यह आग तेजी से भड़ने लगी। तो लोगों ने फायर ब्रिगेड कंट्रोलरूम को कॉल किया। सूचना पर फायर बिग्रेड व थाना पुलिस पहुंच भी गए, लेकिन मुसीबत यह थी कि आग को पर काबू कैसे पाया जाए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड स्टाफ ने बिजलीघर से शटडाउन को कहा। बिजलीघर संपर्क किया गया तो बताया गया कि तीन लाइनें जा रही हैं, इसका शटडाउन बिजलीघर से नहीं लिया जा सकेगा। पीछे से लेना होगा। काफी देर तक के इंतजार के बाद जब शटडाउन लिया गया तब कहीं जाकर आग बुझाने का काम शुरू किया जा सका।
ट्रेफिक पर बरसता रहा झमाझम पानी
गढ़ रोड पर होटल हारमनी टाटा के शोरूम के समीप जहां पर पेड़ में आग लगी थी वहां डिवाइडर है। जिस साइड आग लगी थी हाइटेंशन तारों में शटडाउन मिलते ही फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पेड़ पर तेज बौछारे मारीं। पेड़ पर जिस वक्त बौछारें मारी जा रही थीं नीचे से ट्रेफिक गुजरता रहा। ऊपर से झमाझम गिर रहे पानी में लोग भीगकर कर निकलते रहे। दमकम कर्मियों ने पानी की तेज बौछार से पेड़ा का जला हुआ हिस्सा नीचे गिरा दिया। पेड़ को पूरी तरह से पानी से सराबोर कर दिया ताकि उसके आग से भीतर ही भीतर सुलगने की गुंजाइश बाकि ना रहे। इस दौरान वहां भारी जाम लग गया।